माननीय सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन में टेट और नॉनटेट की ऐतिहासिक सुनवाई आज कोर्ट में, सभी अपडेट इसी पोस्ट में
👉*सुप्रीम कोर्ट में बहुचर्चित पदोन्नति प्रकरण में 29-07-2011 के पहले नियुक्त व बगैर TET पदोन्नति के पक्षधर(टीम राघवेन्द्र पाण्डेय, शिव कुमार पाण्डेय)शिक्षकों की ओर से राकेश मिश्र जी,उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से AOR अंकित गोयल जी, व TET समर्थक (राहुल पाण्डेय जी)की ओर से AOR विनोद कुमार तिवारी जी मामले में पक्ष रखेंगे*
👉...👉_माननीय सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन में टेट और नॉनटेट की सुनवाई प्रारंभ है।। उम्मीद है आज ये अंतिम सुनवाई होगी। इसके बाद ये मामला हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।_
👉सर्विस रूल पावर पर बहस,12/14/2014 पर प्रकाश
👉 # *सुप्रीम कोर्ट सुनवाई अपडेट (पदोन्नति प्रकरण)*
✍️ राघवेन्द्र पाण्डेय
*अभी तक की सुनवाई में जो कामेश्वर मैडम ऑनलाइन आती थीं, आज वो ऑफलाइन आई थीं, माननीय न्यायालय ने उनको बोलने का मौका दिया, उन्होंने 23 अगस्त 2010 ,29-07-2011, 12 नवम्बर 2014 पर विस्तृत में अपना पक्ष रखा, हमारी तरफ से जयदीप गुप्ता जी ने अपना पक्ष रखना चाहा, तो न्यायमूर्ति मनमोहन जी ने उनको रोका, न्यायमूर्ति ने कहा कि अभी Non TET वाले जिस आधार पर राहत चाहते हैं TET के वकील ने उसका कोई जवाब ही नहीं दिया,नोटीफिकेशन रिट में भी चैलेंज नहीं था, वो जैसा भी लिखा है वैसा ही पढ़ा जाएगा, अभी इस पर विस्तृत बहस होगी, माननीय न्यायालय ने मामले को चार पार्ट में डिवाइड किया है*
*1 अल्पसंख्यक विद्यालय में किस पर RTE लगता है?अर्थात किस पर TET लागू होगा*
*2 अल्पसंख्यक विद्यालय में किस पर RTE लागू नहीं होगा अर्थात TET नहीं लागू होगा*
*3 पदोन्नति में किस पर TET लागू होगा?*
*4 पदोन्नति मे किस पर TET नहीं लागू होगा*
*बहस अब सही दिशा में जा रही है,अब TET वालों को यह साबित करना पड़ेगा कि जो RTE से पहले नियुक्त हैं उनपर TET क्यों लागू हो?*
*अब तक हमारे पक्ष को यह साबित करना पड़ रहा था कि हम पर TET क्यों लागू न हो?*
*मगर अब जो TET समर्थक हैं उनको साबित करना है कि RTE ऐक्ट के पहले नियुक्त शिक्षको पर पदोन्नति मे TET क्यों लगाई जाय?*
*मद्रास उच्च न्यायालय में जो सुनवाई चल रही थी मै सम्पूर्ण विषयवस्तु से अवगत था, इसलिए सुप्रीम कोर्ट में सही दिशा में कार्य करने का प्रयास कर रहा हूँ,बाकी जैसी राजाराम सरकार की इच्छा होगी,आप सब सुनवाई पर नजर बनाए रखें 👏*
👉सुनवाई दुबारा शुरू...
👉जज साहब ncte की गाइड लाइन पर ज्यादा जोर दे रहे है
👉अगले थर्सडे जो पिटीशनर हैं उन्होंने कहाँ कहाँ से डिप्लोमा/ डिग्री ली है उसका डेटा मँगाया है जो कि NCTE Norms & conditions के साथ परखा जाएगा और बताना होगा कि उन्हें TET से क्यों राहत दी जाए |
👉इतनी बात अपने आप में साफ़ करती है पदोन्नत्ति में TET लागू होगी |
: 👉पदोन्नति स्पेशल
Last line....
Those who think or feel they have a right to promotion without TET, shall file Respective affidavits with their date of appointment, qualifications alongwith where they got those qualifications.
Matter to be kept on Next Thursday.