08 February 2025

बीएसए ऑफिस में शराब पीकर पिस्टल लेकर पहुंच गया सस्पेंड शिक्षक, तहरीर दी

 

बुलंदशहर, बीएसए कार्यालय में शराब पीकर पिस्टल लेकर जाना एक सस्पेंड शिक्षक को भारी पड़ गया। बीएसए ने मामले में शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर के लिए तहरीर दी है। शिक्षिका से अभद्रता के मामले में बीएसए ने अरनियां ब्लॉक के बीईओ की रिपोर्ट इसी विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापक को सस्पेंड किया था।



 शिक्षक एक नेता के साथ शराब पीकर पिस्टल लगाकर पहुंचा था। शिक्षक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षक के खिलाफ अभी और कार्रवाई करने की बात बीएसए ने कही है। अरिनयां ब्लॉक नेमताबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक भुवनेश्वर कुमार व सेंदा फरीदपुर के प्राथमिक प्रधानाध्यापक राजकुमार को अरनियां ब्लॉक के बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने सस्पेंड किया था। बताया गया कि उक्त दोनों ने विद्यालय की शिक्षिका के साथ अभद्रता की थी। जांच में दोनों दोषी पाए गए थे। एक फरवरी को इनके खिलाफ कार्रवाई हुई थी।


 शुक्रवार को शिक्षक भुवनेश्वर कुमार, दीपक पुंडीर के साथ बीएसए कार्यालय पहुंचा था। आरोप है कि वह नशे में था। सस्पेंड शिक्षक ने कमर पर पिस्टल लगा रखी थी। शिक्षक बीएसए कार्यालय में इधर-उधर घूमता रहा, इसके बाद वह बीएसए कक्ष में भी पिस्टल लगाकर पहुंच गया। शिक्षक की पेंट में पिस्टल लगी देख कार्यालय में तैनात बाबुओं एवं अन्य कर्मचारी भी सहम गए और उन्होंने इसके बारे में बीएसए को अवगत कराया।