विषयः परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त कक्ष निरीक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति हेतु उनके विवरण पोर्टल पर अपलोड किये जाने के सम्बंध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक सम्बंध में निर्देशित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा-2025 हेतु नियुक्त माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के समस्त कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति परीक्षा अवधि में प्रतिदिवस ऑनलाइन परिषद के पोर्टल पर दर्ज करायी जानी है। आप अवगत हैं कि बेसिक शिक्षा विभाग से नियुक्त किये गये कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 21.02.2025 को रिपोर्ट करने के निर्देश दिये गये हैं।
ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किये जाने हेतु जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त माध्यमिक शिक्षा के कक्ष निरीक्षकों का विवरण दिनांक 21.02.2025 तक तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कक्ष निरीक्षकों का विवरण उनके रिपोर्ट किये जाने के तत्काल पश्चात परीक्षा केन्द्र बनाये गये विद्यालयों की लॉगइन से अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें। इस हेतु पोर्टल क्रियाशील कर दिया गया है।