खुद के साथ परिवार के लिए पैसा बचाने में महिलाएं आगे

नई दिल्ली/वाशिंगटन, एजेंसी। महिलाएं वित्तीय फैसले और पैसा बचाने में आगे हैं। अमेरिका के सर्टिफाइड फाइनेंशिलय प्लानर बोर्ड ऑफ स्टैंडर्ड (सीएफपी बोर्ड) ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।



रिपोर्ट के अनुसार 69 महिलाएं घर के वित्तीय मसलों को लेकर फैसला लेती हैं। वहीं, निवेश से जुड़ा फैसला लेने में इनकी भागीदारी 60 है। 56 महिलाओं का मानना है, वित्तीय प्रबंधन और बेहतर योजना से भविष्य की योजनाओं व लक्ष्यों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।


सेवानिवृत्ति के बाद की तैयारी: नौकरीपेशा महिलाएं वित्तीय क्षेत्र को प्रमुखता इसलिए दे रही हैं कि वे जब सेवानिवृत्त हों तो उनका आगे का समय बेहतर हो। इसके लिए वह आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से बचत करती हैं। इससे वे किसी अपने को मुसीबत में भी मदद करती हैं। 83 महिलाओं का मानना है कि सेवानिवृत्ति के बाद वे अच्छे से जीवन यापन करना चाहती हैं।


बच्चों को लेकर भी फिक्रमंद: रिपोर्ट में कहा गया है, महिलाएं परिवार व बच्चों को लेकर फिक्रमंद होती हैं। 37 ने माना, वे बच्चों के साथ परिवार के बुजुर्ग सदस्यों को लेकर सोचती हैं। 68 महिलाएं परिवार के इन सदस्यों पर आपात स्थिति में धन खर्च करने में संकोच नहीं करती हैं।

भारत में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं निवेश कर रहीं

बैंक बाजार के एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाएं म्चुयुअल फंड में ज्यादा निवेश कर रही हैं। छह मेट्रो शहरों में 1675 महिलाओं पर सर्वेक्षण में सामने आया था कि महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में भविष्य के लिए पैसा बचा रही हैं। एफडी, म्युचुअल फंड, गोल्ड और शेयर बाजार में उनका निवेश बढ़ रहा। सर्वेक्षण में शामिल 46 महिलाओं ने अपना बीमा भी करा रखा है। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार महिला निवेशकों की संख्या बीते कुछ वर्षों में 42 तक बढ़ी है।


वित्तीय विशेषज्ञों से भी सलाह

महिलाएं वित्तीय प्रबंधन और निवेश योजना के लिए वित्तीय विशेषज्ञों से भी सलाह लेती हैं। पांच में से तीन महिलाओं का मानना है कि उन्हें लगता है कि वित्तीय प्रबंधन के लिए विशेषज्ञों से बात जरूरी है। वित्तीय विशेषज्ञों से सलाह लेते हुए वे अपनी और अपने परिवार की भविष्य की जरूरतों पर खुलकर बात करती हैं। सीएफपी दो चरण में 596 महिलाओं पर सर्वेक्षण के बाद इस नतीजे पर पहुंचा है। सर्वेक्षण में नौकरीपेशा महिलाओं को शामिल किया गया था।