बोर्ड परीक्षा के बाद छात्रों की होगी कॅरिअर काउंसिलिंग

 लखनऊ। प्रदेश में बोर्ड परीक्षा का 24 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके बाद विद्यार्थियों को कॅरिअर से जुड़ी जानकारी देने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इसमें छात्रों को विशेषज्ञों के माध्यम से सही दिशा में कॅरिअर बनाने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही इसके लिए अपेक्षित सहयोग करने की भी योजना है।

ये भी पढ़ें - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आरक्षण की सूचना के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - 25 बेसिस पॉइंट घटने पर कितनी ईएमआई?

ये भी पढ़ें - निपुण विद्यालय आकलन हेतु डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के अभिमुखीकरण के सम्बन्ध में यूट्यूब सेशन 10 को



बोर्ड परीक्षाओं के बाद काफी संख्या में 10वीं व 12वीं पास विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने के लिए अपनी राह तय करते हैं। कई बार सही जानकारी के अभाव में वह परेशान होते हैं। खासकर ग्रामीण परिवेश के छात्रों व अभिभावकों को इससे जुड़ी सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से यह पहल की गई है। विभाग बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॅरिअर काउंसिलिंग सत्रों का आयोजन करेगा।


इसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, विधि, शिक्षा आदि क्षेत्रों में कॅरिअर बनाने और इसके लिए आवश्यक योग्यता, प्रक्रिया आदि की जानकारी देंगे। विभाग की ओर से पहले से चलाए जा रहे पंख पोर्टल पर इसके लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा रहा है। विभाग का यह भी प्रयास है कि इसमें कुछ पूर्व छात्रों को भी जोड़ा जाए, खासकर उनको जो विभिन्न उद्यम चला रहे हैं। ऐसे में इनके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा जा सकेंगे।