प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में नेट-जेआरएफ अभ्यर्थियों को सीधे मेरिट पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, जिन विषयों में नेट-जेआरएफ नहीं है, वहां प्रवेश परीक्षा से दाखिले होंगे।
राज्य विवि ने पीएचडी प्रवेश के लिए सीट निर्धारण व गाइड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य विवि ने वर्ष 2023 में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की थी। वर्ष 2024 में राज्य विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा नहीं की गई, बल्कि यूजीसी की नेट-जेआरएफ व पीएचडी के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीएचडी में दाखिले लिए जाएंगे। ब्यूरो