● डीआईओएस ने कंट्रोल रूम से व्यवस्था देखी
● 334 केंद्र बनाए गए 16 तक होंगे प्रैक्टिकल
लखनऊ, यूपी बोर्ड की 12 वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं रविवार से शुरू हो रही हैं। करीब 50 केंद्रों पर शनिवार को परीक्षक पहुंच गए। डीआईओएस ने राजकीय जुबिली इंटर कालेज में बने कंट्रोल रूम से सभी 334 केंद्रों की समीक्षा की। लैब में लगे सीसी कैमरे की पड़ताल की और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए।
ये भी पढ़ें - Eco Club Register: इको क्लब रजिस्टर
ये भी पढ़ें - इको क्लब बैनर
ये भी पढ़ें - इकोक्लब उपभोग विवरण वर्ष-2024-25
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि जिन केंद्रों पर रविवार को प्रैक्टिकल हैं। वहां परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे पहुंचना होगा। बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान बाहर से आए परीक्षक प्रधानाचार्य और अतिरिक्त परीक्षक के साथ लैब में फोटो लेकर अपलोड करेंगे। जिओ लोकेशनयुक्त फोटो कैप्चरिंग मोबाइल ऐप माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर लॉगइन आईडी से अपलोड करेंगे। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे के निगरानी प्रैक्टिकल होंगे। इनकी रिकार्डिंग की जाएगी।