बीमा प्रीमियम की राशि बैंक खाते से खुद कट सकेगी, क्या है यह सुविधा



नई दिल्ली, । बीमा नियामक इरडा ने इंश्योरेंस कंपनियों को एक मार्च से ‘बीमा-एएसबीए’ सुविधा शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत, पॉलिसीधारक अपने बैंक खाते में प्रीमियम राशि को ब्लॉक कर सकेंगे, जो केवल तभी कटेगी, जब पॉलिसी जारी हो जाएगी।


प्रीमियम लेनदेन को सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनियों को यूपीआई वन टाइम मैंडेट (यूपीआई-ओटीएम) का उपयोग करने की अनुमति दी गई है। इस प्रक्रिया को ‘बीमा-एएसबीए’ नाम दिया गया है। इसका उपयोग प्रीमियम राशि को ब्लॉक करने के लिए किया जा सकता है, जिसकी सीमा राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा समय-समय पर तय की जाएगी। यह सुविधा ठीक वैसे ही है, जैसे शेयर बाजार में आईपीओ के लिए आवेदन देते समय राशि ब्लॉक की जाती है। रकम तभी कटती है जब आईपीओ का आवंटन होता है।

क्या है यह सुविधा


‘बीमा-एएसबीए’ के जरिए ग्राहक बीमा प्रीमियम भुगतान के लिए अपने बैंक खाते में राशि सुरक्षित (ब्लॉक) कर सकते हैं। इससे यह सुनिश्चित होता है कि खाते में धनराशि उपलब्ध रहे लेकिन भुगतान बाद में किया जाए। बीमा कंपनियों को यह सुविधा जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के लिए अनिवार्य रूप से देनी होगी।