नई दिल्ली, । शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के डीमैट और ट्रेडिंग खातों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सेबी बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब यूपीआई की तर्ज पर ट्रेडिंग खाते को पंजीकृत मोबाइल और सिम कार्ड से लिंक करना अनिवार्य होगा।
यह प्रणाली यूपीआई की तरह सिम बाइंडिंग पर आधारित होगी, जहां निवेशक के विशेष क्लाइंट कोड, मोबाइल उपकरण के आईएमईआई नंबर और सिम का सत्यापन अनिवार्य आवश्यक होगा। शुरुआत में इस प्रणाली को 10 प्रमुख ब्रोकर कंपनियों पर लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत, निवेशकों को अपने खाते में लॉग-इन से जुड़ी पूरी जानकारी मिलेगी। यानी कब, कहां और किस मोबाइल उपकरण से लॉग इन किया गया, यह सब रिकॉर्ड रहेगा। इसके अलावा, दूसरे मोबाइल से लॉग-आउट करने की सुविधा भी मिलेगी।
नई सुरक्षा प्रणाली के लैपटॉप या डेस्कटॉप लॉगइन करने के लिए क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कुछ समय के लिए ही इसे एक बार लॉगइन किया जा सकता है। इसके बाद खुद ही खाता लॉग-आउट हो जाएगा।