यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी, दिए निर्देश

लखनऊ। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी प्रशांत कुमार ने परीक्षाओं के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर और कप्तानों को ऐसे कई निर्देश दिए। उन्होंने एसपी और डीएम से अपने जिले में इन्टीग्रेटेड हेल्प डेस्क बनाने को कहा है।


डीजीपी ने निर्देश दिया है


कि परीक्षा केन्द्रों के पास तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसी सूरत में न होने दिया जाए। जरूरत पड़ने पर परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर की परिधि पर धारा-163 (पहले धारा-144) लगाई जाए। यूपी-112 के वाहनों को प्रमुख स्थानों पर खड़ा रखा जाए ताकि पुलिस की विजिबिल्टी बनी रहे। डीजीपी ने मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक की व्यवस्था सही रखने के भी निर्देश दिए।