आज से मदरसा बोर्ड की परीक्षा

 


ज्ञानपुर। जिले में शुरू होने वाली मदरसा बोर्ड की परीक्षा की तैयारी रविवार को पूरी कर ली गई। सोमवार को परीक्षा शुरू होगी। बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। चार केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 883 परीक्षार्थी शामिल होंगे। निगरानी के लिए पर्यवेक्षको की ड्यूटी लगाई गई है।



यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ ही जिले में मदरसा बोर्ड के तहत संचालित कक्षाओं मुंशी-मौलवी (हाईस्कूल), आलिम (इंटरमीडिएट) के समकक्ष की परीक्षा की तैयारी पखवारे भर से चल रही है। शासन के निर्देश पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व्यवस्था सुनिश्चित कराने में लगा है।


इसके साथ ही नकलविहीन परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ पर्यवेक्षण के लिए भी अधिकारी लगाए गए हैं। जिले में परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। संचालित कुल 26 मदरसों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के समकक्ष कक्षाओं में अध्ययनरत 883 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।


मदरसा बोर्ड की परीक्षा में भी नकल की कोई गुंजाइश न रहे, पूरी तरह पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न हो, प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाने व उसे पूरी परीक्षा समय तक क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचंद्र ने बताया कि सभी केंद्रों पर व्यवस्था कराई गई है