बिहार में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: BLO के पारिश्रमिक/मानदेय की राशि में हुई बढ़ोत्तरी, देखें अब कितना मिलेगा पारिश्रमिक/मानदेय,


बिहार में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: BLO के पारिश्रमिक/मानदेय की राशि दिनांक 01/04/2025 से प्रति BLO ₹6,000 प्रति वर्ष से बढ़ाकर ₹9,000 प्रति वर्ष एवं पुनरीक्षण की अवधि में BLO द्वारा किए जाने वाले घरों के भ्रमण के लिए उन्हें अतिरिक्त ₹1,000 प्रति वर्ष:

BLO के मानदेय में बढ़तरी: मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी बीएलओ के पास पारिश्रमिक मानदेय की राशि 1-4-25 से प्रति बीएल ओ ₹6000 प्रति वर्ष से बढ़कर ₹9000 प्रतिवर्ष करने की स्वीकृति दी गई. मुजफ्फरपुर हाजीपुर पथ पर तुर्की एवं राम दयाल नगर रेलवे स्टेशन के बीच सड़क ऊपरी पुल के निर्माण के लिए 248 करोड रुपए की स्वीकृति