नवोदय विद्यालय में 96 लाख रुपये से बनेगा ओपन हॉल

 ज्ञानपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में 96 लाख रुपये की लागत से कोर्ट यार्ड यानि ओपेन हाल का निर्माण कराया जाएगा। शासन से इसकी स्वीकृति मिल गई है। विद्यालय प्रशासन की तरफ से निर्माण को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। सबकुछ ठीक रहा तो एक से दो महीने में निर्माण शुरू होगा।



मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की तरफ से मेधावी विद्यार्थियों को छठवीं से 12वीं तक आवासीय शिक्षा देने के लिए हर जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित किया जा रहा हैं। जिले में यह विद्यालय जोरईं में स्थित है। यहां छठवीं से 12वीं तक करीब 550 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।


पठन-पाठन संग स्कूल में हर साल

खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी होती हैं, लेकिन ओपेन हाल न होने से कार्यक्रम आयोजित कराने में दिक्कत होती है। पूर्व में भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है।


इससे विद्यालय परिसर में ही इसका निर्माण कराया जाएगा। ओपन हॉल बनने से

विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में दिक्कत नहीं होगी। प्राचार्य सीएम सिंह ने बताया कि ओपेन हाल के लिए 96 लाख रुपये स्वीकृत हो गया है। जल्द ही कार्यदायी संस्था का चयन कर निर्माण कराया जाएगा।


6वीं में प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है एडमिशन

जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश काफी कठिन होता है। पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा से गुजरना पड़ता है। हर साल यह परीक्षा जनवरी-फरवरी में कराई जाती है। 80 सीटों के लिए चार से पांच हजार विद्यार्थी आवेदन करते हैं। इसमें बेहतर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को छठवीं में प्रवेश दिया जाता है। उसके बाद वह हर साल एक-एक कक्षा में उत्तीर्ण होकर 12वीं तक पहुंचते हैं।