लखनऊ, । प्रदेश के 74 राजकीय महाविद्यालयों में जल्द ही फ्यूचर स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। इन केन्द्रों में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के सहयोग से कालेजों के युवाओं को घरेलु और वैश्विक रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षित युवाओं को एनएसडीसी अपने ‘जॉबएक्स’ नामक उन्नत रोजगार पोर्टल के माध्यम से नौकरी चाहने वाले और नियोक्ताओं को जोडे़गा। एनएसडीसी अन्तराष्ट्रीय स्तर भी रोजगार के अवसर तलाशेगा।
कालेजों के युवाओं को बेहतर भविष्य देने के लिए उन्हें उच्च शिक्षा के दौरान ही कौशल विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षित करने के लिए एनएसडीसी ने पूरे देश में वृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत कालेजों में फ्यूचर स्किल सेंटर एवं अंतरराष्ट्रीय अकादमियां स्थापित की जा रही है। यूपी में भी एनएसडीसी ने प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों के राजकीय महाविद्यालयों को इसके लिए चिन्हित किया है। प्रदेश के 46 जिलों के इन 74 महाविद्यालयों में प्रथम चरण में एनएसडीसी नए सत्र में फ्यूचर स्किल सेंटर स्थापित करने जा रहा है। इन सेंटरों में विद्यार्थियों को उनके मन के अनुरूप व उद्योगों के अनुकूल विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जानकार बताते हैं कि प्रशिक्षण में युवाओं को डिजिटल रूप से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा ताकि उनकी मूल विषयों की पढ़ाई अधिक प्रभावित न हो सके।
● एनएसडीसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोजगार तलाशेगा
युवाओं को विदेशों में मिलेंगे रोजगार के मौके
प्रशिक्षित युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी एनएसडीसी पूरा सहयोग करेगा। दूसरे देशों में विभिन्न ट्रेडों की जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षण देकर वहां के रोजगार के लिए पहले भी युवाओं को एनएसडीसी तैयार करता रहा है। हाल के दिनों में इज़राइल ने 5000 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मांग की है, वहीं जर्मनी और जापान में भी स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता है। एनएसडीसी इंटरनेशनल गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल (जीसीसी) देशों और अफ्रीका में भी अपने प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर तलाशने में जुटा है।
इससे यूपी समेत देश के अन्य राज्यों के युवाओं को भी काफी लाभ होगा।
● राष्ट्रीय कौशल विकास निगम सहयोग करेगा● युवाओं को जॉबएक्स पोर्टल सेे नियोक्ताओं से जोड़ेगा निगम
कौशल प्रशिक्षण के लिए नाम मात्र का शुल्क
एनएसडीसी अपने उन्नत रोजगार पोर्टल ‘जॉबएक्स’ के माध्यम से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार हासिल करने में सहायता भी करेगा। ‘जॉबएक्स’ नौकरी चाहने वाले और नियोक्ताओं को जोड़ने का कार्य करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम कम आय वर्ग के युवाओं के लिए भी सुगम हो सके इसके लिए सीएसआर और उद्योगों की भागीदारी से कौशल प्रशिक्षण के लिए नाम मात्र के शुल्क से प्रारम्भ किया जाएगा।