यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित 8140 केंद्रों में से 306 अतिसंवेदनशील और 692 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से संदेवनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची मंगाकर पर्यवेक्षकों और सचल दस्ते को भेज दी है। ताकि परीक्षा के दौरान इन केंद्रों की खासतौर से निगरानी की जा सके। ये वे केंद्र हैं, जहां पूर्व की परीक्षाओं में नकल के प्रयास हो चुके हैं या किसी प्रकार की अराजक स्थिति पैदा हुई थी।
आजमगढ़ जिले में सर्वाधिक 38 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 59 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। एटा में 33, बलिया और गाजीपुर में 27-27 जबकि मथुरा में 25 केंद्र अति संवेदनशील हैं। आगरा 21, हाथरस 17, प्रयागराज व जौनपुर में 13-13 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं। फतेहपुर और कासगंज में 11-11 केंद्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। 24 फरवरी से 12 मार्च तक प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 2741674 और इंटर में 2690845 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
प्रयागराज में 26 परीक्षा केंद्रों पर रहेगी नजर
जिले के कुल 335 केंद्रों में से 13 अति संवेदनशील और 13 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। अतिसंवेदनशील केंद्रों में राम लखन मिश्र इंटर कॉलेज जसवां बरौत, फतेह बहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा मांडा, कन्हैया बक्स इंटर कॉलेज धोकरी, शिक्षा संस्था इंटर कॉलेज कलकपुर सैदाबाद, शिव कुमारी इंटर कॉलेज घटवा करछना, महफूज आलम इंटर कॉलेज मुबारकपुर अटरामपुर, बीएल सतचौरी शैल कान्वेंट इंटर कॉलेज बाबूगंज सिकंदरा, नवोदित परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज शंकरगढ़, नईमउद्दीन मेमोरियल इंटर कॉलेज सुल्तानपुर रामगढ़ कोठारी, डॉ. कैलाशनाथ सिंह इंटर कॉलेज पहाड़ीकला नौढ़िया उपरहार, जमील हसन इंटर कॉलेज निन्दूरा लालगोपालगंज, मोहम्मद यासीन इंटर कॉलेज भारतगंज मांडा और आदिशक्ति ज्वाला देवी इंटर कॉलेज लालापुर जसरा शामिल हैं।
12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को दिया आशीष
प्रयागराज। रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज राजापुर में बुधवार को इंटर के छात्र-छात्राओं का आशीर्वचन समारोह और हाईस्कूल के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। विद्यार्थियों को दही एवं गुड़ खिलाकर तथा माल्यार्पण, तिलक, पुष्पवर्षा कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने विद्यार्थियों से मानवता के लिए अपने ज्ञान का सही इस्तेमाल करने, अपने माता-पिता और देश को गौरवान्वित करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों से भावुक कर दिया।
अतिसंवेदनशील जिलों में तैनाती पर सवाल
बोर्ड परीक्षा के लिहाज से प्रदेश में 17 जिले अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रधान महासचिव जियारत हुसैन ने बोर्ड सचिव को पत्र लिखकर इन जिलों में अफसरों की तैनाती पर सवाल खड़े किए हैं। लिखा है कि इन जिलों में ऐसे अधिकारियों कि नियुक्ति की गई हैं जो यहां शिक्षा माफियाओं के सम्पर्क में रहे हैं और आज भी इनकी नियुक्ति पर शिक्षा माफियाओं में खुशी है। यदि ऐसे ही नकल विहीन परीक्षा का दावा किया जा रहा है तो अफसरों की मंशा पर पानी फिर जाएगा।