लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अगली सुनवाई चार मार्च को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तावित है। इसमें सरकार की ओर से बेहतर पैरवी करके मामले का निस्तारण कराने के लिए अभ्यर्थी एक मार्च से फिर से लखनऊ में धरना शुरू करेंगे।
हाल ही में दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी इन अभ्यर्थियों ने मुलाकात कर मामले को संसद में उठाने का आग्रह किया। राहुल गांधी ने भी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। राहुल से मिलने वालों में शामिल धनंजय गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में पहुंचाया है। अब सुप्रीम कोर्ट में तिथि लगती है, लेकिन सरकार के अधिवक्ता उपस्थित नहीं होते हैं।