लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति की मांग पर अड़े आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन रविवार को भी ईको गार्डन में जारी रहा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में विसंगति के कारण अभ्यर्थी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं।
हाईकोर्ट डबल बेंच ने न्याय देते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया हैं। सरकार की लापरवाही से यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में हमारा पक्ष मजबूती से रखकर मामला जल्द निस्तारित कराए। इस मामले की 11 फरवरी को सुनवाई होनी है।