फिरोजाबाद, । जिला एवं तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्यों द्वारा 15 से 31 जनवरी तक परिषदीय स्कूलों के किए गए निरीक्षण में 53 शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने संबंधितों को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है। शासन ने प्रत्येक माह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया है।
ये भी पढ़ें - इको क्लब बैनर
ये भी पढ़ें - इकोक्लब उपभोग विवरण वर्ष-2024-25
ये भी पढ़ें - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं एल.एफ.एम.डी.ए. अभियान हेतु राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के संबंध में।
ये भी पढ़ें - डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण आकलन से सम्बन्धित निम्नलिखित सूचनाएं संलग्न कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
संबंधित अधिकारियों को प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करनी होती है। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि 15 से 31 जनवरी तक किए गए निरीक्षण में आटेपुर की स्वीटी शर्मा, प्राथमिक स्कूल नगला तुला की ओमवती देवी, केएम मानसी, सेनावली की दीपमाला, आशा देवी, पूनम, मीना, खेरिया की गीता, संजय कुमार, उच्च प्राथमिक स्कूल डिवायची के उपेंद्र कुमार, डुंडपुरा के अर्जुन सिंह, निकाऊ के ओमकार सिंह, पैंढत के अनुज कुमार गौतम, नगला किरार के रमेश चंद्र, हाथवंत की प्रीती, कुबेरपुर हरिवंश शर्मा, किशनपुर द्वितीय की प्रियंका, रुद्रपुर की आशा देवी, नीम खेरिया की आस्था यादव, मुहम्मदाबाद की सुलेखा, जाजपुर के ब्रजराज सिंह, आजमपुर सिलोटा सुभनेश कुमार यादव, पुष्पादेवी, शाहपुर के सैय्यद खालिक उल हसन नकवी अनुपस्थित पाए गए।