अब 45,651 अपर प्राइमरी स्कूलों को भी मिलेंगे टैबलेट

 लखनऊ। कैबिनेट ने प्रदेश के 45651 अपर प्राइमरी  स्कूलों के लिए भी प्रति स्कूल दो टैबलेट उपलब्ध  कराने की प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।



  सरकार ने पिछले सत्र में प्रदेश के 1,11,614 प्राइमरी  स्कूलों को प्रति स्कूल दो टैबलेट उपलब्ध कराए थे  जिससे शिक्षकों की हाजिरी को छोड़कर स्कूलों के  करीब 11 रजिस्टरों के कार्य इससे किए जा रहे हैं