दुनिया की 40% शिक्षा प्रणालियों ने स्मार्टफोन पर लगाई रोक

 दुनिया की 40% शिक्षा प्रणालियों ने स्मार्टफोन पर लगाई रोक



दुनिया भर में अब तक कम से कम 79 शिक्षा प्रणालियों (40 फीसदी) ने स्कूलों में स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, कई देशों में अभी भी इससे बच्चों की शिक्षा और उनकी गोपनीयता पर पड़ने वाले असर को लेकर वैश्विक बहस छिड़ी हुई है। यूनेस्को की यूनेस्को की वैश्विक शिक्षा निगरानी (जीईएम) टीम ने यह खुलासा किया है।


जीईएम के मुताबिक, 2023 के आखिर तक 60 शिक्षा प्रणालियों यानी दुनिया की कुल शिक्षा प्रणालियों के 30 फीसदी ने विशेष कानूनों या नीतियों के माध्यम से स्कूलों में स्मार्टफोन प्रतिबंधित कर दिए थे। साल 2024 के आखिर तक 19 और देशों ने यह प्रतिबंध लागू किया और यह संख्या बढ़कर 79 यानी 40 फीसदी हो गई।