प्रयागराज। केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को एक जनवरी से मूल वेतन पर दो फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी लगभग तय है। एजी ब्रदरहुड कार्यालय महालेखाकार प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर 24 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक स्थिर रहता या इसमें वृद्धि होती तो कर्मचारियों के वेतन में तीन फीसदी महंगाई भत्ते की वृद्धि होती।
दिसंबर 24 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 2.304 अंकों की कमी होने से दो फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा। केंद्र सरकार की घोषणा के तुरंत बाद 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों को दो फीसदी महंगाई भत्ता देय होगा।