28 डायट बनेंगे सेंटर आफ एक्सीलेंसः बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री

लखनऊ: प्रदेश के 28 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा। पहले चरण में 13 डायट को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए शनिवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने नींव रखी। दूसरे चरण में जल्द 15 और डायट इस रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - चिन्हित परिवारों को वरीयता पर दें लाभ मुख्य सचिव

ये भी पढ़ें - आउटसोर्स कर्मियों के लिए बनें नियम

ये भी पढ़ें - बाइक पर पीछे बिना हेलमेट बैठने पर कार्रवाई को चलेगा अभियान




वहीं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के प्रशिक्षण भवन व हास्टल कल्पतरू की भी आधारशिला उन्होंने रखी। कुल 125 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं राज्य स्तर पर कला, शिल्प एवं कठपुतली प्रतियोगिता के विजेता 53 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।


एससीईआरटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि डायट को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाए जाने से वहां स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक प्रयोगशाला व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा जिन 13 जिलों के डायट को सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है उनमें अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, आगरा, कुशीनगर, लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, मेरठ, मुरादाबाद,


बाराबंकी, गोरखपुर, कानपुर देहात व प्रयागराज शामिल हैं। इन पर कुल 103.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे।