असिस्टेंट प्रोफेसर के 28 पदों पर जल्द आवेदन करें

 

शैक्षणिक स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज), फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में सहायक प्रोफेसर के 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें। । डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2025, शाम 05:00 बजे तक है।



योग्यता : एमबीबीएस हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में एमडी/एसएस/डीएम


या एमसीएच हो।


वेतन : 68,900 रुपये।


आयु सीमा : अधिकतम 65 वर्ष से


कम हो। आयु की गणना 01 जुलाई 2025 को आधार मानकर होगी।


चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार एवं


दस्तावेज सत्यापन के आधार पर।


आवेदन शुल्क : सभी वर्गों के लिए


500 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिये प्रिंसिपल, ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद के पक्ष में देय होगा।


यहां भेंजे आवेदन : प्रधानाचार्य


कार्यालय, स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जलेसर रोड,


फिरोजाबाद-283203


आधिकारिक वेबसाइट: www.as


mcfiroza bad.edu.in