अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने वाली है। परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 71,368 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले के परीक्षा केंद्राें को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। 113 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।
इसमें 12 कंप्यूटर लगे हैं। यहां 26 शिक्षक व कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। प्रत्येक कंप्यूटर से नौ से 10 परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। नेटवर्क की समस्या से निपटने के लिए केंद्रों पर हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी दिखी तो रजिस्टर में नोट किया जाएगा। समय-समय पर जिला स्तरीय और बाहर से आने वाले अधिकारी अवलोकन करेंगे।