मौसम के यू टर्न से रात में बढ़ी ठिठुरन, 14 से बदलाव के संकेत



लखनऊ \। मौसम ने यू टर्न ले लिया है। सर्द मौसम पीछा छोड़ने को तैयार नहीं है। शनिवार को सामान्य के मुकाबले दिन-रात का पारा नीचे रहा। सुबह हल्की धुंध रही इसके बाद धूप निकली। रात का तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे दर्ज हुआ।


ये भी पढ़ें - परिषदीय स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, बीएसए ने जारी किए नोटिस

ये भी पढ़ें - अप्रैल में मिडिल क्लास के लिए खुशखबरी, जानिए कैसे होगी पैसों की बचत

ये भी पढ़ें - जनपद के 70 स्कूलों के दो हजार शिक्षकों का वेतन रोका

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तेज हवा का दो दिन से चल रहा सिलसिला रविवार से थम जाएगा। पछुआ फिर अपनी सामान्य गति से चलेगी। इसी तेज हवा की वजह से सर्दी की वापसी हुई है। अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। शनिवार को भी शाम तक हवा की गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रही। नतीजतन सर्दी का असर बना रहा। इस बीच न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ातरी हुई है।

14 से बदलाव के संकेत

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। इस बीच सुबह और शाम को हल्के से मध्यम कोहरा हो सकता है। इसके बाद 14 से 15 फरवरी के बीच एक बार फिर बदलाव के संकेत हैं। धुंध का प्रकोप बढ़ेगा