सहायक अध्यापिका 14 महीने से लापता, तलाशने में जुटा हुआ विभाग

 

बागपत। गौसपुर गांव के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका स्वाति जैन पिछले 14 महीने से लापता हैं। शिक्षा विभाग उनको तलाशने में जुटा हुआ है, मगर शिक्षिका का पता नहीं चल रहा। शिक्षिका ने अपने कागजों में जो पता लिखवाया हुआ है, वहां भी नोटिस भेजा गया तो उस पते पर कोई स्वाति जैन नहीं होने की बात कहकर वापस कर दिया गया।


ये भी पढ़ें - 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते सहायक अध्यापक को विजलेंस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें - चयन वेतनमान स्वीकृति आदेश

ये भी पढ़ें - NMMS RESULT: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2025-26

गौसपुर गांव के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका स्वाति जैन बिना छुट्टी व बिना पूर्व सूचना के 6 दिसंबर 2023 को गायब हो गई थी। स्वाति जैन ने अपने कागजों में दिल्ली शाहदरा का पता लिखवाया हुआ है। उनको बीएसए गीता चौधरी की तरफ से पिछले महीने 25 जनवरी को नोटिस भेजा गया तो शाहदरा के डाकघर के कर्मियों ने दरवाजे पर ताला होने की बात उस नोटिस पर लिखी।



इसके बाद दोबारा से 27 जनवरी को कर्मी वहां पहुंचे तो उनको बताया गया कि स्वाति जैन नाम की कोई महिला वहां नहीं रहती हैं। इस तरह रिकार्ड में दर्ज पते पर स्वाति जैन के नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग उनकी तलाश में जुटा है। जिससे उनको नोटिस देकर सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरू की जा सके।