अपार : 132 स्कूलों की प्रगति शून्य एक भी बच्चे की आईडी नहीं बनी

 



ज्ञानपुर। ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने में मान्यता प्राप्त विद्यालय लापरवाही बरत रहे हैं। जिले के 132 विद्यालय ऐसे हैं, जहां एक भी बच्चे की अपार आईडी जनरेट नहीं की जा सकी है।



इस कारण इन स्कूलों की प्रगति शून्य बनी है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन विद्यालयों को अब अंतिम मौका दिया गया है। अगर इसके बाद भी लापरवाही होती है तो इन विद्यालयों पर गाज गिरेगी।


प्री प्राइमरी से हायर एजुकेशन में अध्ययनरत विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाई जानी है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना को वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी के नाम से जाना


बेसिक शिक्षा विभाग ने विद्यालयों को दिया अंतिम मौका, नहीं तो होगी कार्रवाई


जाता है। जिले में 885 परिषदीय और 735 मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित हैं। जिसमें ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हैं। अपार आईडी बनाने को लेकर शासन ने सख्त रूख अख्तियार किया है।


शासन स्तर से इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है। वहीं स्कूलों में इसके लिए विशेष तौर पर दिवस भी मनाए जा रहे हैं। इतनी सख्ती और प्रयासों के बाद भी अब तक 132 विद्यालय ऐसे हैं। जिन्होंने इसका काम ही शुरू नहीं किया है। मजे की


बात है कि इन विद्यालयों में अब तक एक भी बच्चों की आईडी जनरेट नहीं की जा सकी है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।


इसे लेकर अब विभाग ने भी सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। विभाग की ओर से इन विद्यालयों को अब अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके बाद भी सुधार न होने पर इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि अब भी 132 विद्यालयों में एक भी बच्चे आईडी जनरेट नहीं हो सकी है। इसे लेकर उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया है। सुधार न होने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद