10 दिन बाद स्कूल खुले, बढ़ी चहल-पहल, लेकिन फिर आया शाम को 12 तक बंद करने का आदेश

 


प्रयागराज। महाकुंभ के चलते कई दिनों से बंद रहे स्कूल बृहस्पतिवार को खुले तो चहल-पहल बढ़ गई। हालांकि, पहले दिन परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति काफी कम रही। मम्फोर्डगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में सुबह 9:31 बजे तक 22 बच्चे आए।



वहीं, शिक्षकों ने अभिभावकों को फोन करके बच्चे को स्कूल भेजने के लिए कहा। किसी की मम्मी ने कहा, सोमवार से भेजेंगे तो किसी ने कहा कि बच्चा सो रहा है। ऐसे ही कई अभिभावकों ने तमाम तरह के कारण बताएं। वहीं, लल्ला चुंगी स्थित प्राथमिक विद्यालय में 146 बच्चे रजिस्टर हैं। लेकिन, पहले दिन 72 बच्चे पहुंचे। हालांकि, शाम को आदेश आया कि 12 फरवरी तक ऑनलाइन आठवीं तक की कक्षाएं चलेंगी। 



12 तक ऑनलाइन चलेंगी आठवीं तक की कक्षाएं

प्रयागराज। महाकुंभ के मौके पर शहर में आवागमन को देखते हुए एक से आठ तक की कक्षाएं 12 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था सभी बोर्ड के स्कूलों में रहेगी। विद्यालय में शिक्षक समय से उपस्थित होकर डीबीटी, अपार आईडी जनरेशन, आधार सीडिंग समेत अन्य विभागीय कार्य पूरे करेंगे। बीएसए ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। संवाद