UP मौसम अपडेट: दिन की धूप में बढ़ी तपिश के बीच बिगड़ेगा मौसम, बूंदाबांदी के आसार, कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

 उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में दिन में धूप खिलने से दिन के पारे में उछाल आया है और ठंड में कमी आई है। हालांकि तराई के इलाकों में कोहरे और सर्दी का असर बरकरार है। इन बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक पश्चिमी हिस्से में बुधवार देर रात से बूंदाबांदी के आसार हैं। बृहस्पतिवार को प्रदेश के तराई इलाकों के 13 जिलों में अत्यधिक घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 35 जिलों में घने कोहरे के येलो अलर्ट हैं।




मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान व हरियाणा के ऊपर बादल मंडराने लगे हैं और बुधवार देर रात से पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।




बुधवार को यूपी के कुछ तराई जिलों को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में अच्छी धूप खिली। तपिश भरी धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी दिखी। मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार देर रात से लेकर  बृहस्पतिवार के बीच इन इलाकों में हवा का रुख बदलने और पुरवाई के असर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।



आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बुधवार देर रात व  बृहस्पतिवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।


अत्यंत घना कोहरा छाने का  ऑरेंज अलर्ट

गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट है।


घना कोहरा छाने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व  आसपास के इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।