SMC गठन की सूचना नहीं देने पर 65 विद्यालयों को चेतावनी

 

संतकबीरनगर। परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) का गठन कर उसकी सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड न करने वाले 65 स्कूलों को चेतावनी दी गई है। दो दिन में सूचना अपलोड नहीं होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई की आशंका में विद्यालयों में हड़कंप मचा है।



जिले में 805 प्राथमिक, 192 उच्च प्राथमिक, 250 कंपोजिट सहित 1247 परिषदीय स्कूल हैं। इन विद्यालयों में प्रबंध समिति का गठन किया जाता है। जिसमे प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और बच्चों के अभिभावक शामिल होते हैं। यह समिति 15 सदस्यीय होती है। समिति विद्यालयों में हो रहे कार्य, सामानों की खरीदारी समेत अन्य कार्यों का संपादन करती है। समिति के जरिए ही विद्यालयों का संचालन भी होता है और वह विद्यालय की बेहतरी के लिए सुझाव भी देती है।




1247 विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन होना था। इसकी सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करनी थी।

65 स्कूलों में प्रबंध समिति के गठन की कोई सूचना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है। जिस पर विभाग ने नाराजगी जताई है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि 65 स्कूलों ने समिति के गठन की सूचना नहीं दी है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि दो दिन में सूचना नहीं दिए तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।