सरधना। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में तैनात सहायक शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इसे लेकर शिक्षकों में रोष बना हुआ है। मारपीट की घटना को लेकर जल्द ही शिक्षक संघ बैठक कर रणनीति बनाएगा।
बीते बृहस्पतिवार को गांव खेड़ा स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में तैनात सहायक शिक्षक गांव चांदना निवासी अंशुल छुट्टी के बाद स्कूल का दरवाजा बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी पड़ोस में ही रहने वाला शिवम वहां पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर आरोपी ने शिक्षक पर हमला कर दिया। आरोपी शिक्षक का बैग छीनकर फरार हो गया। पीड़ित की सूचना पर पीआरवी व थाना पुलिस भी गांव पहुंची। पुलिस को देख आरोपर लोहे की राॅड लेकर पहुंचा और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए पुलिस की सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था। पुलिस ने गांव खेड़ा निवासी शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मामले को लेकर शिक्षक संघ बैठक कर रणनीति बनाएगा