सर्दी ने बदला चेहरा बारिश-गर्मी, कोहरा: वेस्ट यूपी में बारिश, मध्य में कड़ी धूप तो पूर्वांचल ठिठुरा

 यूपी में सर्दी के कई चेहरे नजर आ रहे हैं। वेस्ट यूपी में बारिश, मध्य जिलों में कड़ी धूप तो पूर्वांचल में गलन भरा कोहरा। नौबत ये है कि तीन कमजोर विक्षोभों के चलते मैदानी क्षेत्र गरम हो रहा। पहाड़ों पर कम बर्फबारी, बारिश से सर्द हवाएं मैदानों की ओर नहीं आने से तापमान बढ़ रहा है। वहीं, बीते 24 घंटे में पश्चिम यूपी कई इलाकों में बारिश तो मध्य क्षेत्र में तीखी धूप ने गलन मिटा दी, जबकि पूर्वांचल के कई जिले कोहरे-गलन से कांपते रहे।



24 घंटों के दौरान ब्रज मंडल में सुबह तेज बारिश हुई। आगरा में 3.7 मिमी बारिश हुई है तो दूसरी ओर प्रयागराज सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम पारा 28.4 डिग्री रहा। कानपुर में 26.0 तो लखनऊ में 25.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब पारा लुढ़केगा। 31 जनवरी, 01 फरवरी को ठीक-ठाक बारिश की उम्मीद है।


48 घंटों तक रहेगा बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में ज्यादातर शहरों में तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है। वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि हवा उत्तर पश्चिम हो गई है, जो हिमालयी इलाकों से आ रही है। इससे ठंड बढ़ेगी। कई जिलों में घना कोहरा रह सकता है। रविवार से वायु गति 20 से 30 किमी हो जाएगी। कोहरा छंटने पर पारा बढ़ेगा।


अयोध्या की रात सबसे सर्द

विक्षोभों के गुजरने के बाद गुरुवार से बर्फीली हवाओं का जोर मैदानी क्षेत्रों पर होना शुरू हुआ है। इससे रात के अलावा दिन का पारा भी गिरने लगा है। गुरुवार रात कानपुर में न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री हो गया। अयोध्या (8.0 डिग्री) के बाद कानपुर की रात यूपी में सबसे सर्द रही।

ये भी पढ़ें - Cyber Update :Jump Technic वाले इस नए स्कैम से बच के रहना

ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 21 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें

ये भी पढ़ें - Teacher diary: दिनांक 20 जनवरी , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें