प्रिंसिपल को नशीली चाय पिलाकर लूटा


लखनऊ, गोंडा जाने के लिए घर से निकले इंटर कालेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह को जहरखुरानों ने मंगलवार को लिफ्ट देकर पॉलीटेक्निक चौराहे से कार में बैठाया। रास्ते में उन्हें नशीली चाय पिलाकर मोबाइल और पर्स लूट ली। कृष्ण कुमार जब बहवास हो गए तो उनसे एटीएम कार्ड का कोड नंबर पूछा। मना करने पर उन्हें पीटा। कोड की जानकारी पर एटीएम से सवा लाख रुपये निकाले और फिर उन्हें एक सूनसान रास्ते पर फेंककर भाग निकले।



देर रात तक कृष्ण कुमार का फोन न लगने पर पत्नी डॉ. बबिता सिंह ने पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बबिता ने बताया कि वह पारा इलाके में पश्चिम विहार कालोनी में रहती हैं। पति गोंडा जिले के नवागंज में स्थित गांधी इंटर कालेज में प्रिसिपल हैं। वह मंगलवार सुबह छह बजे घर से निकले थे। दोपहर तक उनका फोन न लगने पर कालेज के बाबू को फोन किया उन्होंने बताया कि वहां नहीं पहुंचे हैं। देर शाम तक फोन न लगने पर पारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। देर रात पति घर पहुंचे। उनकी नाक में चोट लगी थी। उन्होंने बताया कि पालीटेक्निक चौराहे से कार सवारों ने उन्हें लिफ्ट दी थी। बाराबंकी टोल प्लाजा के पहले उन्होंने कार एक लिंक रोड पर मोड़ दी। पूछने पर बताया कि टोल से बचने के लिए दूसरे रास्ते से वह जाएंगे। पति ने बताया कि रास्ते में कार सवारों ने चाय पिलाई। इसके बाद उनकी आंखे बंद होने लगी। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह ने बताया कि कार सवार दो लोग थे। उनकी तलाश की जा रही है। कृष्ण कुमार अभी आधी अधूरी जानकारी दे रहे हैं।