शिक्षक संगठन ने बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश से शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु मुलाकात की

 आज माननीय संदीप सिंह जी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश से शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु मुलाकात की।साथ ही नव वर्ष की बधाई भी दी।मा0 मंत्री जी को 21 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपते हुए विस्तृत चर्चा की।

अंतर जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में संगठन की मांग पर ठहराव की समय सीमा समाप्त करने तथा प्र0अ0 प्राथमिक एवं सहायक अध्यापक जूनियर के आपस मे स्थानांतरण की छूट के लिए मा0 मंत्री जी को धन्यवाद दिया।

संगठन द्वारा मांग की गई कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण नियुक्क्ति की वरिष्ठता के आधार पर किये जायें।

पदोन्नति के सम्बंध में मा0 मंत्री जी जल्द प्रक्रिया शुरू होने का भरोसा दिया।

संगठन ने मांग की कि ARP चयन में पूर्व में रह चुके ARP को भी पुनः आवेदन करने का अधिकार दिया जाए।आवेदन न करने का प्रतिबंध समाप्त किया जाए।साथ ही ARP पद पर प्रधानाध्यापक प्राथमिक स्तर के शिक्षक को ही आवेदन करने का अधिकार दिया जाए।

अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक वार्ता हुई।

प्रतिनिधि मंडल में यशश्वी प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त कुमार,लखनऊ जनपद के अध्यक्ष प्रभाकांत मिश्र,महामंत्री सुधीर सहगल,कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य, अमरोहा के उपाध्यक्ष धनीराम यादव आदि उपस्थित रहे।

       योगेश त्यागी 

         प्रदेश अध्यक्ष