परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा छह से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 10 छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं प्रत्येक जिले में तीन-तीन श्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता 100 अंकों की होगी।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक विद्यालय अपने-अपने यहां 17 व 18 जनवरी को कविता पाठ प्रतियोगिता कराएं और सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ का वीडियो संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को भेजें। बीईओ 21 जनवरी तक एक सर्वश्रेष्ठ छात्र के कविता पाठ का वीडियो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजेंगे।
22 व 23 जनवरी को डायट प्राचार्य इन वीडियो में से एक
सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ का वीडियो राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजेंगे। प्रत्येक जिले से एक-एक यानी कुल 75 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले को पांच हजार रुपये, दूसरा स्थान पाने वाले को चार हजार रुपये और तीसरा स्थान पाने वाले को तीन हजार रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
बाकी अन्य सात छात्रों को 2,100-2,100 रुपये दिए जाएंगे। वहीं जिलों में पहला नंबर पाने वाले छात्र को 2,100 रुपये, दूसरा नंबर पाने वाले को 1,500 रुपये और तीसरा नंबर पाने वाले को 1,100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा