मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा में परस्पर तबादले के लिए जोड़े तलाशने शुरु हो गए हैं। अभी समय सारणी जारी नहीं हुई है, लेकिन परस्पर तबादले में आवेदन करने वाले शिक्षकों की आपस में बातचीत शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के शासनादेश के अनुसार परस्पर तबादले के लिए सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति होगी।
अब तक परस्पर तबादले के लिए महिला शिक्षिकाओं को कम से कम दो साल व पुरुष शिक्षकों को कम से कम पांच साल संबंधित जिले में काम करना अनिवार्य होता था, लेकिन अब इस बाध्यता को दूर कर दिया गया है। अब कोई भी शिक्षक परस्पर तबादले के लिए आवेदन कर सकेंगे। वहीं, बीएसए आशा चौधरी ने कहा कि अभी समय सारणी जारी होगी होगी और जिले को आदेश जारी होंगे।