अवकाश तालिका में त्रुटिपूर्ण एवं भ्रमपूर्ण ढंग से अवकाश की गणना पर की आपत्ति

 


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के लिए जारी अवकाश तालिका में त्रुटिपूर्ण एवं भ्रमपूर्ण ढंग से अवकाशों की गणना से शिक्षकों में असंतोष है। माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति की है।




 लिखा है कि अवकाश तालिका में त्योहार-पर्व के अवकाश, ग्रीष्मावकाश व 52 दिन रविवार जोड़कर कुल 119 दिन अवकाश तथा केवल 234 दिन कार्य दिवस दर्शाया गया है। 30 दिन पर्व-त्योहार के अवकाश में चार दिन रविवार तथा 41 दिन के ग्रीष्मावकाश में छह दिन रविवार है। लेकिन ग्रीष्मावकाश के छह दिन रविवार को घटाए बिना वर्ष के 52 रविवार को फिर से जोड़ दिया गया है। वास्तविक अवकाश 119 दिन न होकर केवल 113 दिन का है। 12 दिन बोर्ड परीक्षा को भी अवकाश तालिका में कार्य दिवस में नहीं जोड़ा गया है, जो कि पूरी तरह गलत है।