अवकाश बढ़ाने व समय परिवर्तन को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

बस्तीः उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षक डीएम के आवास पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ठंड व गलन के कारण परिषदीय विद्यालयों में अवकाश बढ़ाने व समय परिवर्तन की मांग की। 



जिलाध्यक्ष ने बताया कि अध्ययनरत बच्चों के पास ऊनी कपड़ों का अभाव रहता है। ग्रामीण अंचल में कोहरा व गलन अधिक है, जिससे पठन पाठन में समस्या व बीमार होने का भी खतरा रहता है।