यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में ही प्रमाण पत्र जमा कराने होंगे

नई दिल्ली, एजेंसी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए आवेदन करते समय ही उम्मीदवारों को आयु और आरक्षण संबंधी दावों से जुड़े दस्तावेज अनिवार्य रूप से देने होंगे। पहले प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवारों को यह दस्तावेज अपलोड करने होते थे।



पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर से जुड़े विवाद की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया। यूपीएससी द्वारा हर वर्ष सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन तीन स्तर में किया जाता है। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा एवं तीसरा साक्षात्कार का होता है।

ये भी पढ़ें - जनपहल हस्पुस्तिका एवं जनपहल प्रशिक्षण मोड्यूल के मुद्रण के सम्बन्ध मे

ये भी पढ़ें - वित्तीय वर्ष 2024-25 में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को यूनीफार्म तथा पाठ्य पुस्तकों के लिये वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु धनराशि का आवंटन।