मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूछा, स्कूल जाते हो...

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति लगाव मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिला। मुख्यमंत्री वीआईपी घाट से संगम जेटी जाने के लिए बोट में बैठने जा रहे थे तभी उनकी नजर घाट पर घूम रहे कुछ बच्चों पर पड़ी। उन्होंने बच्चों को पास बुलाकर पूछा, ठंड नहीं लग रही है... स्कूल नहीं गये....। बच्चे भी पुलिस प्रशासन का भय भूलकर मुख्यमंत्री के साथ उल्लासित नजर आए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कह कर टॉफियां मंगाईं और बच्चों को बांटी। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ की तैयारी में लगे श्रमिकों के बच्चों के लिए विद्या कुम्भ के माध्यम से पढ़ाई, मिड डे मील और ड्रेस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।



मुख्यमंत्री ने मेला अधिकारी से संगम क्षेत्र और गंगा के किनारे घूम रहे गरीब बच्चों को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर देने और रैन बसेरों की व्यवस्था करने को भी कहा। मुख्यमंत्री ने साफतौर पर कहा कि मेला अधिकारी और पुलिस प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि बच्चे मेले के दौरान किसी तरह की गलत, असामाजिक गतिविधियों में लिप्त न होने पाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि कोई गिरोह या गैंग ऐसा सुनियोजित अपराध करा रहा है तो तत्काल उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।