श्रावस्ती। भीषण ठड को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन अब छुट्टियां खत्म हो गई हैं और बुधवार से विद्यालय फिर से खुल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि चार जनवरी से अग्रिम आदेश तक जनपद में संचालित सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अवकाश घोषित किया गया था। अब जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 जनवरी से विद्यालय खुलेंगे और शिक्षण कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।