शिक्षक बनी पाकिस्तानी महिला बर्खास्त, रिपोर्ट दर्ज

 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में फर्जी दस्तावेज के सहारे प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षिका की नौकरी हासिल करने वाली पाकिस्तानी महिला शुमायला खान को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है। उसके खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि उसने फर्जी निवास प्रमाणपत्र लगाकर नागरिकता छिपाई। वह नौ साल से नौकरी कर रही थी। जांच में प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर तीन अक्तूबर,




2024 को उसे निलंबित कर दिया गया था। वह 2015 से प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थी। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने बताया, उसकी नागरिकता को लेकर शिकायत आई थी, जिसके बाद उसके प्रमाणपत्र का सत्यापन कराया गया। अब जांच के बाद उसकी सेवाएं समाप्त कर बीएसए ने बेसिक शिक्षा विभाग लखनऊ मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी है।