अतिसंवेदनशील केंद्रों की विशेष निगरानी हो: माध्यमिक शिक्षा मंत्री

 

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने मंगलवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के तनाव से बचाने के लिए प्रभावी उपाय करें। मंत्री ने कार्यालयों में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करने पर जो दिया, जिससे आम जनता को अधिकतम सहूलियत मिले। उन्होंने कहा कि कार्यों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।



सचिव भगवती सिंह ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री को 24 फरवरी से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा-2025 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। मंत्री ने ऐसे परीक्षा केंद्रों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए, जो परीक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील व संवेदनशील हैं। इस अवसर पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी, अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय द्विवेदी, प्रयागराज के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की अपर सचिव विभा मिश्रा, उप निदेशक माध्यमिक सीएल चौरसिया, उप निदेशक सेवा राजेंद्र प्रताप, अपर सचिव प्रशासन सरदार सिंह, अपर सचिव सत्येंद्र सिंह, अपर सचिव शोध स्कंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।

मंत्री का संदेश तनाव मुक्त होकर परीक्षा में हो शामिल

मंत्री गुलाब देवी ने परीक्षार्थियों के लिए संदेश भी जारी किया है, जिसमें उनके द्वारा पूरे मनोयोग से तैयारी करने और तनाव मुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने का आह्वान किया गया है। उन्होंने परीक्षा के लिए अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि अनुशासित दिनचर्या और समय प्रबंधन के साथ परीक्षा की तैयारी करें। अपने स्वास्थ का ध्यान रखिए, अच्छी नींद और संतुलित आहार लीजिए। नियमित रूप से व्यायाम करिए। प्रतिदिन अपने प्रयासों को पिछले दिन के प्रयासों से बेहतर बनाते जाइए। इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।