प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण और छात्राओं की परीक्षा स्वकेंद्र पर कराने का निर्देश दिया है। लेकिन, 150 से कम छात्राओं की संख्या वाले मदरसों को स्वकेंद्र नहीं बनाया जाएगा।
स्वकेंद्र की दशा में संबंधित मदरसे के प्रधानाचार्य, अध्यापक और कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा कक्ष में नहीं लगाई जाएगी। इन केंद्रों पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापक के साथ कम से कम 50 प्रतिशत बाहरी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मदरसा बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को पांच से 10 किमी की परिधि में बनाने का आदेश दिया है। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा से पहले केंद्रों पर फर्नीचर, छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय, जलापूर्ति समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। वेब कास्टिंग के लिए जनरेटर व इन्वर्टर का भी प्रबंध परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को करना होगा। परीक्षा के दौरान विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षार्थियों के बैठने की दूरी करीब चार फीट रहेगी। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, डीआईओएस ओमकार राणा, बीएसए भूपेंद्र सिंह समेत मदरसे के दो प्रधानाचायों को सदस्य नामित किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को समिति का सचिव बनाया गया है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जनपद में 150 से अधिक मदरसे संचालित हैं। संवाद