एआई के लिए आई दो फर्में तीसरी बार होगा टेंडर

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) के उपयोग के लिए दोबारा टेंडर में केवल दो फर्मों ने आवेदन किया है। इसलिए दोबारा हुए टेंडर को निरस्त करते हुए तीसरी बार टेंडर मांगने का निर्णय लिया गया है। तीन से कम फर्में होने के कारण नियमत: टेंडर खोला नहीं जा सकता।



पहली बार तीन कंपनियों ने यह सुविधा देने के लिए टेंडर डाला था जिनमें से एक का मानक के अनुरूप चयन करके सरकार को भेजा गया था। लेकिन केवल एक एजेंसी होने के कारण दोबारा आवेदन लेने के निर्देश दिए गए थे। अब तीसरी बार टेंडर मांगा जाएगा और एक भी फर्म के आवेदन करने भी टेंडर एलॉट कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में एआई इंस्टाल करेंगे। तय समय से पहले कमरा खुलने या कोई अवांछित हरकत होने पर एआई अलर्ट भेजेगा। जिसके बाद बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से तुरंत संबंधित केंद्र की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए एसओपी जारी

ये भी पढ़ें - डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित

ये भी पढ़ें - बोर्ड का बिगुल: बोर्ड परीक्षा के लिए सूची न देने पर 200 कालेजों को नोटिस