मानदेय बढ़ाने पर भी जल्द निर्णय ले सरकार, स्थानांतरण आदेश जारी होने पर शिक्षामित्रों ने जताया मुख्यमंत्री-मंत्री का आभार

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने शिक्षामित्रों के मानदेय बढ़ाने पर जल्द निर्णय लेने की मांग की है। वहीं संघ ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय वापसी व महिला शिक्षामित्रों को उनके पति के जिले के विद्यालय में स्थानांतरित करने का आदेश जारी करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का आभार जताया है।



संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को बेसिक शिक्षा


राज्य मंत्री से मिलकर इस पर चर्चा की। उन्हें बताया कि इस आदेश के जारी होने से लाखों शिक्षामित्रों में उम्मीद की नई किरण जगी है। इससे लगभग 40 हजार शिक्षामित्र को घर या पास जाने का मौका मिलेगा। जो अपने घर से 50 से 100 किलोमीटर तक दूर पढ़ाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक क्षेत्र के एमएलसी श्रीचंद शर्मा, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम की भी इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।