विद्यालयवार प्रगति रिपोर्ट व परीक्षा पर चर्चा आज


बहराइच। जिले में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को जिले के तीन इंटर कॉलेजों में बैठक होगी। इसमें विद्यालय वार प्रगति रिपोर्ट तथा परीक्षा पर चर्चा की जाएगी।



जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि पयागपुर, विशेश्वरगंज तथा हुजूरपुर ब्लॉक क्षेत्र की बैठक 10 जनवरी को सुबह 10:30 बजे मामराज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पयागपुर, चित्तौरा नगर क्षेत्र कैसरगंज, जरवल, फखरपुर, शिवपुर, रिसिया, महसी तथा तेजवापुर की बैठक राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच में 12 बजे होगी। इसके अलावा बलहा मिहींपुरवा तथा नवाबगंज ब्लॉक क्षेत्र के प्रधानाचार्य की बैठक श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा में अपराह्न 1:30 बजे से होगी।


उन्होंने बताया कि बैठक में छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों के अग्रसारण की स्थिति, स्वीफ्ट चेट के संबंध में प्रगति आख्या, परीक्षा पे चर्चा से संबंधित विद्यालयवार प्रगति रिपोर्ट, निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण कार्य की स्थिति, खेलो इंडिया के अन्तर्गत पंजीकरण की स्थिति, बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 की तैयारियों की स्थिति, प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत विद्यालयों में कार्यदायी संस्था के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की स्थिति पर चचा होगी।


इसके साथ ही समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा प्रेषित लिमिट के अन्तर्गत धनराशि के उपभोग की स्थिति, नियमित रूप से विद्यालय में कक्षाओं के संचालन की विद्यालयवार स्थिति, विद्यालय में शौचालय एवं परिसर में साफ- सफाई की वर्तमान स्थिति, विद्यालयों में प्रहरी क्लब के गठन की स्थिति, एक युद्ध नशे के विरूद्ध की प्रति रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि बैठक में समय से प्रतिभागी करें।