कार्यालय-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, चन्दौली
ई-मेल: chandaulimdm@gmail.com
वेबसाइट: www.upmdm.org
वेबसाइट: www.trgmdm.nic.in
वेबसाइट: www.upmdm.in
पत्रांक / एम०डी०एम०/1822-29/2024-25
दिनांक: 04-01-2025
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
जनपद-चन्दौली।
विषयः पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत रसोइयों को दिये जाने वाली ड्रेस का रंग (कलर) निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः म०भो० प्रा०/सी-1782/2024-25 दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 के अनुक्रम जनपद में कार्यरत समस्त रसोइयों को रू0 500/- की दर से उनके निजी खाते में धनराशि दिनांक 01.01.2025 को प्रेषित कर दी गई है। पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत कार्यरत रसोइयों को दी जाने वाली साड़ी का रंग भूरा (ब्राउन) एवं पुरूष रसोइयों को दिये जाने वाले पैंट का रंग भूरा (ब्राउन) तथा शर्ट का रंग बादामी निर्धारित किया गया है।
इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि पी०एम० पोषण योजनान्तर्गत जनपद में कार्यरत रसोइयों को दी जाने वाली साड़ी का रंग भूरा (ब्राउन) एवं पुरूष रसोइयों को दिये जाने वाले पैंट का रंग भूरा (ब्राउन) तथा शर्ट का रंग बादामी होगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में समस्त रसोइयों के खाते में धनराशि रू0 500/- वस्त्र परिधान मद में धनराशि प्रेषित किया जा चुका है।
अतः शासन के उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।