लखनऊ। निपुण लक्ष्य को पाने के लिए पिछले दो वर्षों से आयोजित हो रहे ‘हमारा आंगन-हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन इस बार 20 जनवरी से 01 फरवरी तक होगा। दो चरणों में होने वाले इस कार्यक्रम का पहला चरण विकास खण्ड स्तर पर 20 से 25 जनवरी के बीच होगा जबकि दूसरा चरण जिले स्तर पर 27 जनवरी से 01 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी उप शिक्षा निदेशकों समेत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य एवं बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है। साथ ही प्रदेश के सभी 880 ब्लॉकों के लिए प्रति प्रतिभागी 150 रुपये तथा आयोजन के लिए स्थलीय व्यवस्था के लिए प्रति जिला 50, 000 रूपये जारी कर दिए हैं। विदित हो कि प्रदेश में निपुण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए 05 से 08 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लर्निंग आउटकट को बेहतर बनाया जाना है। इसके तहत बालवाटिका आयुवर्ग 05 से 06 वर्ष एवं विद्यालय में नामांकित कक्षा 01 एवं 02 के समस्त बच्चों को सम्मिलित किया गया है। इस बार भी ‘‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’’ कार्यक्रम में सम्मिलित जनसमुदाय एवं उनके साथ उपस्थित अभिभावकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रेरित किया जाना है कि वे अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में नियमित रूप से भेजें तथा समय-समय पर आयोजित विद्यालयी बैठकों में अनिवार्य रूप से भाग लें।