एक दर्जन माध्यमिक स्कूलों की जर्जर प्रयोगशालाएं दुरुस्त हुईं




महत्वपूर्ण कदम

● जर्जर लैब की मरम्मत कराई, केमिकल और उपकरण खरीदे


● कुछ ने सरकारी मदद तो कुछ ने खुद पहलकर ठीक कराई लैब


● एमडी शुक्ला, गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी कालेज, विद्यांत, इंडस्ट्रीयल, एमकेएसडी, अग्रसेन इंटर कॉलेज, नवजीवन इंटर कॉलेजों ने लैब ठीक कराई


लखनऊ,  करीब एक दर्जन वित्त पोषित और वित्तविहीन स्कूलों ने बदहाल रसायन, भौतक व जीव विज्ञान की प्रयोगशाला को दुरुस्त कराया है। जर्जर छत व दीवार और गिर रहे प्लास्टर को ठीक कराने के साथ ही रंगाई पुताई भी करायी है। कुई स्कूलों में अभी भी काम चल रहा है। स्कूलों के कुछ प्रधानाचार्यों ने सरकारी मदद तो कुछ ने खुद पहलकर लैब दुरुस्त करायी हैं।


कई स्कूलों ने स्कूल मद से केमिकल, रीजेंट, अपरेटस और अन्य जरूरी चीजें खरीदी हैं। टूटे और जर्जर उपकरण भी ठीक कराए हैं। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने दर्जन भर से अधिक माध्यमिक स्कूलों की खस्ताहाल लैब का मुद्दा उठाया था। डीआईओएस ने इसका संज्ञान लेकर स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को लैब दुरुस्त कराने के निर्देश जारी किए। जिसके बाद मुमताज इंटर कॉलेज, विद्यांत,क्वींस एंग्लो संस्कृत कॉलेज समेत अन्य में लैब बेहतर हुईं।